December 25, 2025

प्रयागराज जंक्शन पर किलेबंदी कर चलाया गया टिकट जाँच अभियान

0

प्रयागराज जंक्शन पर किलेबंदी कर चलाया गया टिकट जाँच अभियान

प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएँ प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हरिमोहन के निर्देशन में यात्रियों को अच्छा भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में चेकिंग अभियान चलाता रहता है ।

दिनांक 24.12.2025 को मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, अंकित अग्रवाल के सुपरविजन में प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर किलेबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । इस जांच अभियान में 16 टिकट चेकिंग स्टाफ, 5 रेलवे सुरक्षा बल एवं 4 राजकीय रेलवे पुलिस कर्मियों ने मिलकर कार्य करते हुये अवैध वेंडरों, गंदगी फैलाने वालों, धूम्रपान, अनबुक्ड लगेज, टिकट रहित एवं अनियमित यात्रा करने वालों पर जुर्माना लगाया गया । इस अभियान में 10 गाड़ियों को चेक किया गया ।

इस अभियान में कुल 488 यात्रियों को प्रभारित कर 2,86,566/- रूपए जुर्माना वसूल किया गया एवं 1177 किलोग्राम अन बुक्ड लगेज भी पकड़ा गया । इसमें 121 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 1,14,150/- रूपए, 364 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 1,48,650/- रुपएएवं 03 बिना बुक सामान के यात्रियों से 23766/- रूपए का जुर्माना वसूल किया गया । इस चेकिंग अभियान में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक, दिवाकर शुक्ल एवं मुख्य टिकट निरीक्षक/रेड, संतोष कुमार ने इस किलेबंदी चेकिंग अभियान को सफल बनाने में अहम् भूमिका अदा की ।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएँ, कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें | रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *