मेला पुलिस सजग–सतर्क

*माघ मेला–2026 को सकुशल संपन्न कराए जाने तथा आगामी स्नान पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए, आज दिनांक 25.12.2025 को पुलिस अधीक्षक, माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के दिशा-निर्देशों पर मेला क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा एवं चेकिंग अभियान चलाया गया।*
*इस क्रम में थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी द्वारा बीडीएस एवं एएस-चेक टीम के साथ माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख चौराहों-तिराहों, पाण्टून पुलों, महत्वपूर्ण स्थलों, स्नान घाटों तथा खाली पड़े टेंटों की सघन चेकिंग की गई।*
*साथ ही, भ्रमण-निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।*
*मेला पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता एवं निगरानी रखी जा रही है तथा आगामी स्नान पर्वों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।

