चंबा में चरस की सबसे बड़ी खेप पकडी

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा
चंबा :-जिला चंबा में क्रिसमस की संध्या पर चंबा पुलिस के SIU दस्ते ने इस साल की सबसे बड़ी चर्च की खेत पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले को लेकर जम्मू कश्मीर के एक व्यक्ति के खिलाफ ndps act के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार SIU दल वीरवार को नड्डल-खैरी लिंक रोड़ पर गश्त पर था तो शाम करीब सवा 7 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति बैग उठाए पैदल खैरी की तरफ जा रहा था। पुलिस दल ने शंका होने पर पूछताछ की तो वह घबरा गया। उसके भाव देख पुलिस ने उसकी तालाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 5 kg 128 gm चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान 60 वर्षीय बिशन दास पुत्र बर्फी निवासी गांव सांधी PO टप्पर, तहसील बानी जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई। पुलिस थाना खैरी में ndps का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

