December 25, 2025

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने डलहौजी विंटर फेस्ट–2025 का किया शुभारंभ

0

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने डलहौजी विंटर फेस्ट–2025 का किया शुभारंभ

स्वच्छ पर्यावरण और प्राकृतिक सौंदर्य से डलहौजी की अलग पहचान – कुलदीप सिंह पठानिया

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

डलहौजी, (चंबा) नवंबर 25 विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में सात दिवसीय विंटर फेस्ट–2025 का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि चंबा की पारंपरिक लोक-कला एवं सांस्कृतिक विरासत अति समृद्ध है। विंटर कार्निवाल के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को जिले की संस्कृति को करीब से देखने और समझने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।
उन्होंने साथ में यह भी कहा कि डलहौजी देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है और यहां का पर्यावरण, स्वच्छ हवा तथा प्राकृतिक सौंदर्य इसे अन्य हिल स्टेशनों से अलग पहचान देता है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि जिले में सस्टेनेबल टूरिज्म, ट्रैकिंग, हेल्थ टूरिज्म, धार्मिक पर्यटन तथा ग्रामीण पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति को संरक्षण मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। साथ में जिले की समृद्ध लोक कला एवं सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
उन्होंने विंटर फेस्ट–2025 के आयोजन के लिए प्रशासन के प्रयासों की सराहना की तथा क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लोगों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की भी कामना की।
विधानसभा अध्यक्ष का आयोजन समिति की ओर से उप मंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने स्वागत करते हुए उन्हें शाल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
उन्होंने विंटर फेस्ट-2025 के आयोजन को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की ।
विधानसभा अध्यक्ष को कार्यक्रम के दौरान डलहौजी प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष विशाल आनंद एवं क्लब के सदस्यों ने प्रेस कक्ष उपलब्ध करवाने के लिए शाल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
चलो चंबा अभियान के तहत आयोजित सात दिवसीय विंटर फेस्ट में गेम्स एवं विभिन्न गतिविधियाँ, लाइव बैंड शो व ओपन माइक, स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रोफेशनल डीजे शो तथा आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट को आयोजन का हिस्सा बनाया गया है।
इस अवसर पर विभिन्न उपमंडलों से सांस्कृतिक दलों द्वारा आकर्षित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सकलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राजेश मोगरा, राजीव ठाकुर, पुलिस उप अधीक्षक रंजन शर्मा, मयंक शर्मा, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, तहसीलदार रमेश कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, सहायक अभियंता संजीव कुमार सहित क्षेत्र के गण मान्य लोग तथा बड़ी संख्या में पर्यटक भी शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *