December 25, 2025

पुलिस ने अमृतसर से दबाेचा चिट्टे का मुख्य सरगना चंबा के सुलतानपुर में चिट्टा तस्करी के पंजाब कनैक्शन का पर्दाफाश

0

पुलिस ने अमृतसर से दबाेचा चिट्टे का मुख्य सरगना चंबा के सुलतानपुर में चिट्टा तस्करी के पंजाब कनैक्शन का पर्दाफाश

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

चम्बा शहर के सुल्तानपुर में उजागर हुए बहुचर्चित चिट्टा तस्करी मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मां, बेटा और बेटी की गिरफ्तारी से शुरू हुई जांच की आंच अब पंजाब तक पहुंच गई है। *चम्बा पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस नैटवर्क के मुख्य सप्लायर (सरगना) को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है*। इसे नशा तस्करी की चेन को तोड़ने की दिशा में एक अहम कामयाबी माना जा रहा है।

*तकनीकी जांच और बैंक खातों से खुला राज*

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन भट्टी पुत्र विक्रम भट्टी निवासी शेरा वाली गली नंबर 2 (अमृतसर) के रूप में की है। मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सुल्तानपुर में पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल फोन, कॉल डिटेल, चैट रिकॉर्ड और बैंक खातों की गहन तकनीकी जांच की। जांच में लाखों रुपए के संदिग्ध लेन-देन का खुलासा हुआ, जिसके तार सीधे अमृतसर में बैठे पवन भट्टी से जुड़े पाए गए। इसी आधार पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।

*22 नवम्बर को हुई थी कार्रवाई की शुरूआत*

गौरतलब है कि पुलिस ने बीती 22 नवम्बर को सुल्तानपुर मोहल्ले में दबिश देकर एक ही परिवार के मां, बेटे और बेटी को 20.65 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया था। मौके से भारी मात्रा में नकदी, मोबाइल फोन, डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड और इलैक्ट्रॉनिक वजन मशीन जैसी सामग्री बरामद हुई थी। तभी से यह स्पष्ट हो गया था कि यह मामला केवल स्थानीय स्तर का नहीं, बल्कि इसके पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है।

*स्थानीय युवकों पर शिकंजा, 9 गिरफ्तार*

पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि अमृतसर से आने वाले नशे की सप्लाई चेन में चम्बा के स्थानीय युवक अहम भूमिका निभा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में अब तक करीब 30 युवकों को तलब कर पूछताछ की है। इसके अलावा तस्करी और सप्लाई में संलिप्तता पाए जाने पर 9 युवकों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। पुलिस का मानना है कि आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

*किसी को बख्शा नहीं जाएगा : एसपी*

एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुल्तानपुर चिट्टा तस्करी के मुख्य सप्लायर को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ लेन-देन के पुख्ता साक्ष्य जुटाए गए हैं और उससे कड़ी पूछताछ जारी है। एसपी ने स्पष्ट किया कि जांच में स्थानीय युवकों और अन्य सप्लायरों की भूमिका की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है। पुलिस मामले की तह तक जाएगी और नशे के सौदागरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे