चंबा मुख्यालय में विश्व हिंदू परिषद ओर अन्य हिंदू संगठनों द्वारा बंगला देश में हुए हिंदू युवक को जिंदा जलाए जाने पर एक आक्रोश रैली निकाली

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा
चम्बा। आज चंबा मुख्यालय में विश्व हिंदू परिषद ओर अन्य हिंदू संगठनों द्वारा बंगला देश में हुए हिंदू युवक को जिंदा जलाए जाने पर एक आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ों लोगों ने इस रैली में भाग लिया। यह रैली समूचे बाजार से होती हुई मुख्य चौंक पर पहुंची और बंगला देश के प्रधानमंत्री यूनुस का पुतला जलाकर अपना रोष प्रकट किया।
इस मौके पर बोलते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ केशव वर्मा ने बंगला देश की सरकार व मानसिकता सोच रखने वाले लोगों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि इस तरह के जाघन्य अपराध पहले भी बंगला देश में होते रहे है पर हाल ही में एक हिंदू को जिस तरह से सड़क पर से घसीट घसीट कर और उसके बाद जिंदा पेड़ से लटकाकर जलाया गया है उससे हिंदू समाज में विद्रोह की ज्वाला फूटी है। उन्होंने इस जघन्य अपराध पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हाय कहा कि आज यह भी देखा जा रहा है कि बंगला देश जहां पर पहले पहल हिन्दुओं की आबादी 7 प्रतिशत के करीब हुआ करती थी आज वही हिंदुओं की आबादी घटकर दो प्रतिशत तक ही रह गई है।
यहां तक कि बचे हुए हिंदू समाज के लोग बंगला देश में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक पूजा पाठ तक नहीं कर सकते है उनके मंदिरों को इन छोटी मानसिकता वाले लोग तोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा आज हमारा हिंदू समाज एकत्रित हो चुका है, और हमारे अपने देश में रह रहे सभी हिंदू समाज के लोक
बंगला देश में रहने वाले हिंदू भाइयों के साथ है,आज
हम सभी लोग अपने बंगला देश में रह रहे हिंदू भाइयों की सुरक्षा के लिए युनूस खान सरकार से कड़ी मांग करते है कि उनकी सुरक्षा का जिम्मा बंगला देश की यूनुस सरकार
खुद ले।
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ केशव वर्मा ने कहा कि आज इस रैली को निकालने का बस यही एक मकसद
है कि जिस तरह से हमारे देश में छोटी मानसिकता वाले लोग ऐसे जघन्य अपराध करते रहेंगे उनको कुचलने के लिए हम हिंदू समाज को जागना होगा ताकि एक एक हिंदू
अपनी सुरक्षा खुद कर सके।

