December 24, 2025

महिला नेतृत्व से सामाजिक व्यवस्था में पारदर्शिता और ईमानदारी होती है सुनिश्चित: उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, महिलाओं के लिए 15 दिवसीय चंबा थाल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

0

महिला नेतृत्व से सामाजिक व्यवस्था में पारदर्शिता और ईमानदारी होती है सुनिश्चित: उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, महिलाओं के लिए 15 दिवसीय चंबा थाल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न


*****************************************
कार्यक्रम में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
थाल प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 महिलाओं को प्रदान किया गया प्रशिक्षण: उपायुक्त

****************************************

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण किसी भी समाज की प्रगति की आधारशिला है। महिलाएं केवल परिवार तक सीमित न रहकर प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उपायुक्त आज ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए आयोजित 15 दिवसीय चंबा थाल निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उपायुक्त ने महिलाओं से कहां कि प्रशिक्षण केवल कौशल सीखने तक सीमित न रखकर आय का स्थायी स्रोत बनाएं यही इस कार्यक्रम का वास्तविक उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालय भवनों का वर्तमान में उपयोग नहीं हो रहा है उन्हें स्वयं सहायता समूहों के प्रशिक्षण केंद्र एवं आजीविका केंद्र के रूप में उपयोग किया जाए ताकि महिलाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने कहा कि महिला नेतृत्व से पंचायत व्यवस्था में पारदर्शिता, ईमानदारी और संवेदनशीलता बढ़ती है, जिससे समाज को स्थायी लाभ मिलता है। उन्होंने महिलाओं से आत्मनिर्भर बनने, आत्मविश्वास बढ़ाने और अन्य महिलाओं को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में पहली बार महिलाओं को प्रसिद्ध चंबा थाल निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक पहल है। इससे स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को उपायुक्त द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने प्रशिक्षित महिलाओं से संवाद किया तथा उनके द्वारा बनाए गए थालों का अवलोकन भी किया।
इस कार्य को लेकर उपायुक्त ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को शुभकामनाएं भी दीं।
उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से ‘लखपति दीदी’ बनने का लक्ष्य लेकर कार्य करने का आह्वान किया ताकि उनकी आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत हो सके।
जिला विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आयोजित गतिविधियों का विस्तृत विवरण उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंबा थाल के मास्टर ट्रेनर गौरव और जयराम ने महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया।
इसके उपरांत उपायुक्त ने हरदासपुर चौक पर विकसित किए जा रहे पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया तथा पार्क में उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला विकास अधिकारी तिवेंद्र चिनारिया, खंड विकास अधिकारी महेश चंद ठाकुर एवं अर्थशास्त्री परियोजना विनोद कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *