December 24, 2025

मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति/प्रयागराज की बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

0

मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति/प्रयागराज की बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

प्रयागराज। आज दिनांक 24.12.2025 को मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में
मण्डल कार्यालय पर सरकारी कामकाज में हो रही राजभाषा हिंदी की प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रयागराज मंडल पर आयोजित राजभाषा पखवाड़ा -2025 और विविध प्रतियोगिताओं यथा हिंदी निबंध, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, वाक् प्रतियोगिता के 18 विजेता कर्मचारियों सहित वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान हिन्दी का उत्कृष्ट प्रयोग- प्रसार करने वाले प्रयागराज मण्डल 15 कर्मचारी भी पुरस्कृत किए गए । इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, नवीन प्रकाश; अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य, दीपक कुमार; अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन, मुबश्शिर वारिस सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी मौजूद थे ।

बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने मंडल पर हो रही राजभाषा प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है जिसे हम नैसर्गिक रूप में प्रकट कर सकते हैं। हिंदी भाषा को बोलने, लिखने, पढ़ने में हमें किसी प्रकार का संकोच नही होना चाहिए । राजभाषा हिंदी का सरकारी कामकाज में अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए पहले इसे हमें अपने दैनिक जीवन और व्यवहार में लाना होगा तभी राजभाषा हिंदी का प्रयोग-प्रसार बढ़ाया जा सकता है । कार्यालय में पत्रों, सारपृष्ठों, फाइलों पर प्रयोग किए जाने किए जाने वाले लघु आदेशात्मक वाक्यों तथा पदनाम आदि को अधिक से अधिक हिंदी में बनाया जाए । हिंदी को हमें स्वयं के कर्तव्य के रूप में प्रयोग करना चाहिए न कि किसी दबाव अथवा सुझाव के रूप में । मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सभी शाखा प्रबंधकों को निदेश दिया कि सभी अधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान हिंदी प्रगति का भी जायजा लें और पाई गई कमियों को दूर कराने हेतु ठोस कदम उठाएं । मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

बैठक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, नवीन प्रकाश ने प्रयागराज मंडल पर हो रही राजभाषा हिंदी की प्रगति से सभी शाखाधिकारियों को अवगत कराया । बैठक का संचालन सहायक मंडल वित्त प्रबंधक और राजभाषा अधिकारी राजीव कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे