December 24, 2025

बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ समय से नही पहुंच रहे शिक्षक,

0

बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ समय से नही पहुंच रहे शिक्षक,

संवाददाता, बजरंगी प्रसाद चौधरी

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ नगर जिले में जोगिया -प्राथमिक विद्यालय गोनहा गोसाई जो बूढी राप्ती नदी के पास बसा गांव है पिछड़े क्षेत्र मे आने वाला यह गांव जहाँ गरीब किसान के बच्चे पढ़ते है लेकिन जिम्मेदार इसे नजर अंदाज कर रहे है!
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक, शिक्षिका आय दिन यहां लेट पहुंचते है जो बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है वही 25 दिसम्बर को ग्रामीणों ने शिक्षकों के इस हाल को देखते हुए वीडियो बना कर वायरल कर दिया जिसमे शिक्षकों के गैर मौजूदगी मे बच्चे प्रार्थना कर रहे है और कोई भी अध्यापक मौजूद नही रहे जो पुरा परिसर शिक्षकों से विहीन रहा!
बढ़ते ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय समय मे बदलाव करते हुए स्कूल खुलने का समय 09:00 बजे कर दिया है इसके बावजूद भी स्कूल समय से नही खुलता बच्चे स्कूल पहुंच कर इधर उधर भटकते रहते है जिसका कोई ध्यान देने वाला नही रहता है!
ऐसे मे देखा जाय तो जोगिया ब्लॉक बाढ़ प्रभावित वाला क्षेत्र है जहाँ बरसात एवं बाढ़ मे स्कूल एक दो माह तक बंद हो ही जाता है वही सूखे मौसम मे शिक्षक की यह लापरवाही बच्चो के भविष्य एवं गांव के साथ अन्याय सा साबित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे