चंबा में आज युवा कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक की गई आयोजित
चंबा में आज युवा कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक की गई आयोजित
रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा
चम्बा। हिमांचल प्रदेश युवा कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक विश्राम गृह, चंबा में आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित भरमौरी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चंबा–कांगड़ा प्रभारी अखिल अग्निहोत्री जी तथा चंबा प्रभारी सचिन ठाकुर जी उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा।
बैठक में चंबा युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाकिर अली शाह, ओम ठाकुर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, तरुण गिल, शुभम, आर्यन मिर्जा, आर्यन भारद्वाज, जिला महासचिव संजय, तरुण कपूर, कार्तिक पाल, रजनीश एवं अभिनव पठानिया सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में सभी ने एकजुट होकर युवा कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने का संकल्प लिया।

