माघ मेला 2026 के लिए पुलिसकर्मियों को यातायात, सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश
माघ मेला 2026 के लिए पुलिसकर्मियों को यातायात, सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश

प्रयागराज। प्रयागराज में माघ मेला 2026 के लिए पुलिसकर्मियों को यातायात, सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण शिविर में यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह और विजेंद्र राय ने बताया कि माघ मेले में यातायात व्यवस्था में नो-व्हीकल ज़ोन, एकल मार्ग और पार्किंग की विशेष व्यवस्था होगी। रेडियो निरीक्षक अतुल कुमार ने बताया कि संचार व्यवस्था में AI कैमरे, ड्रोन, साइबर हेल्पडेस्क और सोशल मीडिया का इस्तेमाल होगा। फायरमैन आरक्षी पिरत पाल सिंह ने अग्नि सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक माघ मेला श्री नीरज कुमार पाण्डेय IPS ने प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।

