बीमार बच्चे के इलाज के लिए युवक का अपहरण एक लाख की फिरौती, तीन आरोपी गिरफ्तार — टाटा सफारी और 61 हज़ार नकद बरामद
बीमार बच्चे के इलाज के लिए युवक का अपहरण
एक लाख की फिरौती, तीन आरोपी गिरफ्तार — टाटा सफारी और 61 हज़ार नकद बरामद

प्रयागराज के गंगापार क्षेत्र में थरवई पुलिस ने पान विक्रेता के अपहरण मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम राजकुमार यादव, राजा यादव और प्रेम शर्मा बताए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, 18 दिसंबर को आरोपियों ने थरवई के रामनगर बाज़ार से अभय राज का उसकी दुकान से अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद आरोपियों ने एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की और रकम मिलने पर पीड़ित को छोड़ दिया गया।
सर्विलांस और CCTV से हुआ खुलासा
मुकदमा दर्ज होने के बाद थरवई पुलिस जांच में जुट गई। सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ताओं की पहचान की गई और इसके बाद दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने
अपहरण में प्रयुक्त टाटा सफारी वाहन
फिरौती की रकम में से 61 हज़ार रुपये नकद
बरामद किए हैं।
पूछताछ में किया खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राजा यादव के बच्चे के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी, इसी वजह से तीनों ने मिलकर अपहरण की साजिश रची थी।
पुलिस की कार्रवाई जारी
थरवई पुलिस के अनुसार, इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
कानून की नजर में मजबूरी अपराध को जायज़ नहीं ठहराती।
प्रयागराज पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए सख़्त संदेश है।

