December 24, 2025

उत्तर मध्य रेलवे को उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन प्रदर्शन के लिए सिग्नल एफिशिएंसी शील्ड एवं टेलीकॉम एफिशिएंसी शील्ड की जाएगी प्रदान

0

उत्तर मध्य रेलवे को उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन प्रदर्शन के लिए सिग्नल एफिशिएंसी शील्ड एवं टेलीकॉम एफिशिएंसी शील्ड की जाएगी प्रदान

अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा 5 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए विभिन्न जोनल रेलवे को उत्कृष्ट शील्ड से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों भी प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में वर्ष 2025 में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए उत्तर मध्य रेलवे को उत्कृष्ट कार्यकुशलता हेतु सिग्नल एफिशिएंसी एवं टेलीकॉम एफिशिएंसी शील्डें प्रदान की जाएंगी।
उत्तर मध्य रेलवे को नरेश पाल सिंह, महाप्रबन्धक-उत्तर मध्य रेलवे के कुशल मार्ग निर्देशन में सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के कार्यनिष्पादन की विभिन्न स्तरों पर सराहना की गई है। इसी क्रम में नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) समारोह 2025 में उत्तर मध्य रेलवे को सिग्नलिंग और टेलीकॉम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवं अनुरक्षण कार्यों को सुदृढ करने में अहम कार्य करने हेतु सिग्नल एफिशिएंसी शील्ड एवं टेलीकॉम एफिशिएंसी शील्ड क्रमश: मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे के साथ संयुक्त रूप से प्रदान की जाएगी।
वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान भी उत्तर मध्य रेलवे ने सिग्नलिंग एवं टेलीकॉम के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा है। वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान उत्तर मध्य रेलवे में 157.03 किमी.ऑटोमेटिक सिग्नलिंग, 8 स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग और 6 स्टेशनों पर डबल डिस्टैंट सिग्नल की कमिशनिंग की गयी है | साथ ही यात्री सुविधा के क्रम में वर्ष 2025-26 के दौरान 9 स्टेशनों पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड तथा 6 स्टेशनों पर ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान किया गया है |
दिनांक 5 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह शील्ड श्री नरेश पाल सिंह, महाप्रबन्धक-उत्तर मध्य रेलवे एवं सतेंद्र कुमार प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वारा माननीय मंत्री महोदय से प्राप्त की जाएगी।
ज्ञात हो कि वर्ष 2024 के 69वें केन्द्रीय समारोह में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रनिंग रुम को देश के सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम की शील्ड से सम्मानित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे