December 23, 2025

प्रयागराज मण्डल द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का सफल अयोजन

0

प्रयागराज मण्डल द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का सफल अयोजन


प्रयागराज मण्डल द्वारा मंडल मण्डल रेल प्रबन्धक/, रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर /सामान्य, अखिलेश कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह (दिनांक 18.12.2025 से 20.12.2025 तक) का सफल अयोजन किया गया । राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर ऊर्जा बचत एवं सतत विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को ऊर्जा संरक्षण के महत्व से अवगत कराया गया।

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत सेमिनार, जागरूकता व्याख्यान, पोस्टर/चित्रकला प्रतियोगिता तथा ऊर्जा बचत से संबंधित संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए। सेमिनार में वक्ताओं द्वारा विद्युत ऊर्जा के विवेकपूर्ण उपयोग, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने तथा दैनिक जीवन में ऊर्जा संरक्षण के सरल उपायों पर प्रकाश डाला गया । राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत मण्डल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर जागरुकता अभियान चलाया गया । जागरूकता अभियान के क्रम में रेलवे विद्यालय के बाल वाटिका एवं टेण्डर फिट में चिलकला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बड़ी सख्या में भागीदारी की ।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण विषय पर अपनी रचनात्मकता का प्रभावी प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को दिनांक 18.12.2025 को प्रयागराज मण्डल कार्यालय में आयोजित सेमिनार में विजेता बच्चों को मंडल मण्डल रेल प्रबन्धक, रजनीश अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया ।

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रयागराज मण्डल में सोलर एलईडी लाइट, बीएलडीसी फैन एवं 5 स्टार उपकरण (जैसे एसी और गीजर) के लिए जनता एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया एवं दिनांक 20.12.2025 को उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी में महाप्रबंधक/ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा विद्युत/सामान्य के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई ।

वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर /सामान्य, अखिलेश कुमार ने सभी से ऊर्जा संरक्षण को अपनी दिनचर्या में अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े स्तर पर ऊर्जा की बचत संभव है, जो पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्र के सतत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रयागराज मण्डल भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु सतत प्रयास करता रहेगा।

*अमित कुमार सिंह*
जनसंपर्क अधिकारी
प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *