December 23, 2025

भरमौर की ग्राम पंचायत बड़ग्राम में भीषण अग्निकांड में एक तीन मंजिला मकान और उसके साथ चार गौशालाएं जलकर राख

0

भरमौर की ग्राम पंचायत बड़ग्राम में भीषण अग्निकांड में एक तीन मंजिला मकान और उसके साथ चार गौशालाएं जलकर राख

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

चंबा :- विकास खण्ड भरमौर ग्राम पंचायत बडग्राम में भीष्म अग्निकांड में एक तीन मंजिला मकान और उसके साथ चार गौशालांयें जल कर राख हो गई हैं।अग्नि कांड में पंचायत के खनबग्गा गांव निवासी सरवन कुमार, देश राज, कैलाश चंद, सुरजीत, भजन, नारद सभी पुत्र धुज्ज राम निवासी गांव खानबग्गा का संयुक्त मकान पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गया है जिस समय घर को आग लगी तो उस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। A D M भरमौर कुलवीर राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही विभागीय टीम घटना स्थल को भेज दी गई है। पंचायत प्रधान सुभा देवी ने प्रशाशन से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत राशि दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *