December 22, 2025

चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा ने गांव बगड़ा में बाल-अधिकारों के साथ साथ नशे की बुराई, सोशल मीडिया में चल रही ब्लैकमेलिंग सहित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की कार्यप्रणाली के बारें में किया जागरूक 

0

चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा ने गांव बगड़ा में बाल-अधिकारों के साथ साथ नशे की बुराई, सोशल मीडिया में चल रही ब्लैकमेलिंग सहित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की कार्यप्रणाली के बारें में किया जागरूक

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

चम्बा। चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा द्वारा 22-12-2025 को *चंबा उपमंडल की ग्राम पंचायत सिल्लाघ्राट के गांव बगड़ा* में बच्चों व अभिभावकों के लिए आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा के केस वर्कर चमन सिंह ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। अभिभावकों को बाल अधिकारों के बारे मे जैसे- बाल विवाह की बुराई, बाल मजदूरी, नशे की बुराई, बाल तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल यौन शोषण, घरेलू हिंसा, बाल दुर्व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना, घरेलू हिंसा से पीड़ित, शारीरिक दंड, दिव्यांग, अनाथ और अर्ध अनाथ बच्चों हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओं, स्कूल छोड़ चुके बच्चों को परामर्श सेवा प्रदान करके मुख्य धारा में जोड़ना इत्यादि बारे जागरूक किया व इन बाल अधिकारों मे जो नियम एवं प्रावधान हैं, उनके बारे मे अवगत करवाया।
इसके साथ ही विद्यालय के बच्चों को आगाह किया गया कि वे सोशल मीडिया से दूर रहें व बहलाने फुसलाने वाले और ब्लैकमेल करने वाले लोगों से कोई संपर्क न रखें। अभिभावकों को सचेत किया कि वे अपने बच्चों को अनजान लोगों से मेल जोल न बढ़ाने हेतु प्रेरित करें। उन्हें बताया गया कि यदि उनके बच्चों को कोई आस-पड़ोस, घर से स्कूल आते-जाते कोई तंग करता है, पीछा करता है, आते जाते भद्दी टिप्पणी करता है, बस इत्यादि में सफर के दौरान कोई गलत तरीके से छूता है, मोबाइल पर गंदी तस्वीर या वीडियो दिखाता है तो इसकी सूचना तुरंत 1098 पर दें।
इसके साथ-साथ अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण का विशेष ध्यान रखने हेतु भी प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में 12 अभिभावकों व 24 बच्चों सहित कुल 36 लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे