December 21, 2025

फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत ‘संडे ऑन साइकिल’ पहल के एक वर्ष पूर्ण होने पर साइकिल रैली का आयोजन

0

फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत ‘संडे ऑन साइकिल’ पहल के एक वर्ष पूर्ण होने पर साइकिल रैली का आयोजन


प्रयागराज। फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत संचालित ‘संडे ऑन साइकिल’ पहल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दिनांक 21 दिसंबर 2025 को प्रयागराज मण्डल द्वारा डी.एस.ए. ग्राउंड, प्रयागराज से प्रयागराज जंक्शन तक एक विशेष साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल तथा वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक एवं मण्डल क्रीड़ा अधिकारी एस.के. सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा साइकिल चलाकर किया गया। साइकिल रैली में मंडल रेल प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह और जोश के साथ सहभागिता की।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने फिट इंडिया मिशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग एवं पैदल चलने की आदत विकसित करना आवश्यक है। इससे न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुदृढ़ होता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन कार्यालय आने-जाने हेतु साइकिल के प्रयोग के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि जीवनशैली में किए गए छोटे-छोटे सकारात्मक परिवर्तन पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे