December 21, 2025

दुर्गम क्षेत्र में प्लस पोलियो अभियान को सार्थक बनाने के लिए खतरनाक व रिस्क भरी पुलियों को पार करती हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता

0

दुर्गम क्षेत्र में प्लस पोलियो अभियान को सार्थक बनाने के लिए खतरनाक व रिस्क भरी पुलियों को पार करती हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

चंबा.. ग्राम पंचायत खुंदेल विकास खंण्ड मैहला के दुर्गम क्षेत्र भदरूणी व अल्मी गांव के बच्चों को प्लस पोलियो अभियान के तहत दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता पावनी देवी लकडी व पत्थर से बनी खतरनाक दर्जनों पुलियों व दुर्गम रास्तों को पार करके गांव अलमी व भदरुणी के बच्चों को पोलियो की दबाई पिलाई तथा इस अभियान को सार्थक बनाया इस अभियान को सार्थक बनाना आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता पावनी देवी को बहुत ही रिस्की व चुनौतीपूर्ण भरा था भदरूणी से अलमी गांव को जाने के लिए बेलजेडी नदी के ऊपर दर्जनों पुलियां जो कि लकडी व पत्थरों से बनाई गई हैं उन पुलियों को जान जोखिम में डाल कर पार करना पडता है और नदी का बाहव भी तेज रहता है तथा रास्ता भी जंगलो से होकर गुजरता है और काफी दुर्गम रास्ता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता ने अपनी हिम्मत को दिखाते हुए इस अभियान को सफल बनाया है और प्लस पोलियो अभियान के तहत 0-5 साल के दर्जनों बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे