डलहौज़ी में 4 बेसहारा बच्चों के लिए गृह निर्माण कार्य शुरू
डलहौज़ी में 4 बेसहारा बच्चों के लिए गृह निर्माण कार्य शुरू

रिपोर्ट अशोक कुमार, चम्बा ब्यूरो
चम्बा। डलहौज़ी में 4 बेसहारा बच्चों के लिए गृह निर्माण कार्य शुरू…
जिला चंबा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के भजौत्रा पंचायत के मटवाड़ गांव में 4 बेसहारा बच्चों के लिए घर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बीडीओ सलूणी कंवर सिंह की अगुवाई में गांव का दौरा कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई और नींव का पत्थर रखा गया। 2 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जियो टैगिंग कर ली गई है
केटल शेड और शौचालय निर्माण का आश्वासन दिया गया है

