खेत में खाद डालते समय जहरीले जंतु के काटने से किसान की मौत
खेत में खाद डालते समय जहरीले जंतु के काटने से किसान की मौत
प्रयागराज थाना बहरिया चौकी सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कनेहटी में स्वर्गीय रामविशुन गोंड के दो पुत्र थे बड़ा पुत्र सुनील गोंड 45 चाट का ठेला व छोटा पुत्र सुशील गोंड 35 खेती करके अपना गुजर पसर करता था आज लगभग दोपहर के समय खेत में खाद डालते समय जहरीले जंतु के काट लेने से सुशील गोंड की अचानक हालत बिगड़ने लगी जिनको उपचार के लिए स्वरूप रानी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी मृत्यु की सूचना पाकर परिजन रोने चिल्लाने चीखने लगे पत्नी नीतू गोंड 32 पति की लाश देखकर बेसुध हो गई सुशील की तीन बेटियां ही थी बड़ी बेटी साक्षी गोड़ 12 रोली गोंड 10 श्रेया गोंड 5 वर्ष में ही मासूम बच्चियों के सर से पिता का साया उठ गया सूचना पाकर चौकी इंचार्ज सिकंदरा गौरव सिंह ने लाश को सम्मान के साथ कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु स्वरूप रानी मेडिकल भेजा गया