January 17, 2026

चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददरियाड़ा में बाल-अधिकारों के साथ साथ नशे की बुराई, सोशल मीडिया में चल रही ब्लैकमेलिंग सहित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की कार्यप्रणाली के बारें में किया जागरूक

0

चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददरियाड़ा में बाल-अधिकारों के साथ साथ नशे की बुराई, सोशल मीडिया में चल रही ब्लैकमेलिंग सहित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की कार्यप्रणाली के बारें में किया जागरूक

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

चम्बा।  चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा द्वारा *भटियात उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददरियाड़ा* में बच्चों, अध्यापकों व अन्य स्टॉफ के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता के कार्यकारी प्रधानाचार्य दलजीत ने की।

आज के जागरूकता कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा के जिला परियोजना समन्वयक कपिल शर्मा ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद बच्चों को बाल अधिकारों के बारे मे जैसे- बाल विवाह की बुराई, बाल मजदूरी, नशे की बुराई, बाल तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल यौन शोषण, घरेलू हिंसा, बाल दुर्व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना, घरेलू हिंसा से पीड़ित, शारीरिक दंड, दिव्यांग, अनाथ और अर्ध अनाथ बच्चों हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओं, स्कूल छोड़ चुके बच्चों को परामर्श सेवा प्रदान करके मुख्य धारा में जोड़ना इत्यादि बारे जागरूक किया व इन बाल अधिकारों मे जो नियम एवं प्रावधान हैं, उनके बारे मे अवगत करवाया।
इसके साथ ही विद्यालय के बच्चों को आगाह किया गया कि वे सोशल मीडिया से दूर रहें व बहलाने फुसलाने वाले और ब्लैकमेल करने वाले लोगों से कोई संपर्क न रखें। सब लड़कियों को सचेत किया कि वे अनजान लोगों से मेल जोल न बढ़ाएं। उनको बताया गया कि यदि उनको आस-पड़ोस, घर से स्कूल आते-जाते कोई तंग करता है, पीछा करता है, आते जाते भद्दी टिप्पणी करता है, बस इत्यादि में सफर के दौरान कोई गलत तरीके से छूता है, मोबाइल पर गंदी तस्वीर या वीडियो दिखाता है तो इसकी सूचना तुरंत 1098 पर दें।
बच्चों को अनुशासन के महत्व एवं लक्ष्य निर्धारण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

कार्यकारी प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र दलजीत सिंह द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की गई और इसमें दी गई जानकारियों को बच्चों, अभिभावकों एवं स्वयं अध्यापकों हेतु भी अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया।
आज के कार्यक्रम में अध्यापक अध्यापिकाओं में प्रवक्ता इतिहास संजय कुमार, प्रवक्ता अंग्रेजी शीतल शर्मा, प्रवक्ता हिंदी पूनम शर्मा, टी०जी०टी० आर्ट्स अंजना महाजन, टी०जी०टी० नॉन मेडिकल जितेंद्र कुमार, भाषा अध्यापिका निशा कुमारी, शारीरिक अध्यापक रोहित कुमार, पी०जी०टी० (आई०पी०) केवल सिंह, स्वाति चौहान (वोकेशनल अध्यापिका), कविता बलौरिया (वोकेशनल अध्यापिका), जे०ओ०ए० (आई०टी०) पंकज कौशल और एल०ए० कमल किशोर सहित लगभग 175 बच्चों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे