January 17, 2026

काकोरी एक्शन ट्रेन के महानायक और मां भारती के अमर सपूतों को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी

0

काकोरी एक्शन ट्रेन के महानायक और मां भारती के अमर सपूतों को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी

बाँदा। काकोरी एक्शन ट्रेन के महानायक और मां भारती के अमर सपूत पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान एवं ठाकुर रोशन सिंह की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय स्टेशन रोड, बांदा में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेसजनों ने इसे बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए वीर क्रांतिकारियों के चित्रों पर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि काकोरी के अमर क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हुकूमत की दमनकारी नीतियों के खिलाफ अदम्य साहस के साथ संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश शासन से त्रस्त होकर इन वीर सपूतों ने काकोरी के पास अंग्रेजों के खजाने को लूटकर क्रांतिकारी आंदोलन को मजबूत करने का कार्य किया। ब्रिटिश सरकार ने व्यापक स्तर पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया और अंततः फांसी देकर उन्हें शहीद कर दिया। ऐसे क्रांतिवीरों का बलिदान राष्ट्र सदैव स्मरण करता रहेगा।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यालय मंत्री शिवबली सिंह ने कहा कि इन महान क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान की बदौलत ही आज देशवासी स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशवासियों का कर्तव्य है कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला महामंत्री व मीडिया प्रभारी सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, कंट्रोल रूम प्रभारी बी. लाल भाई, कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी सहित राजबहादुर गुप्ता, के. पी. सेन, शब्बीर सौदागर, बलबीर सिंह, नाथूराम सेन, सुखदेव गांधी, मेहंदी हसन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे