January 17, 2026

अगस्त महीने में हुई भारी बरसात के कारण पूरा अलमी गांव भू स्खलन की चपेट में आने से ग्रामीण परेशान, अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिले

0

अगस्त महीने में हुई भारी बरसात के कारण पूरा अलमी गांव भू स्खलन की चपेट में आने से ग्रामीण परेशान, अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिले

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

चम्बा। अगस्त महीने में हुई भारी बरसात के कारण पूरा अलमी गांव भू स्खलन की चपेट में आने से ग्रामीण परेशान, अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिले ग्रामीण आज ग्राम पंचायत खुदेंल विकास खण्ड मैहला के अलमी गांव में 2018 व 2025 अगस्त महीने में हुई भारी बरसात के कारण पूरा अलमी गांव भू स्खलन की चपेट में आ गया है इसके पहले 2018 में भी गांव भू स्खलन की चपेट में आया था और दर्जनों घर को काफी नुकसान हुआ था और अब हाल ही में अगस्त माह में हुई भारी बरसात हुई है जिसके कारण अलमी गांव के लोगों में दहसत का मौहल है और लोग काफी परेशान हैं और ग्रामीण माल मवेशियों सहित गांव छोडने को मजबूर हैं ग्रामीणों का कहना है कि उन्हे फिर से जीवन यापन व पुनर्वास के लिए सुरक्षित स्थान पर जगह दी जाए ताकि वो अपना पुनः पुनर्वास व माल मवेशियो सहित अपना जीवन यापन कर सके और अपने परिवार व माल मवेशियों को सुरक्षित रख सकें और जिस स्थान को वो छोडकर जाना चाहते हैं वो जगह सरकार को तबादले के रुप में देना चाहते हैं। इसलिए सरकार व प्रशासन से उक्त गांव के लोगों की विनती है कि उन्हें उसके बदले सरकारी सुरक्षित भूमि पर अपना निवास सथान बनाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भूमि प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे