January 17, 2026

प्रयागराज मण्डल कार्यालय में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन एवं चिलकला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण

0

प्रयागराज मण्डल कार्यालय में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन एवं चिलकला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण

प्रयागराज। आज दिनांक 18.12.2025 को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह (14 दिसंबर 2025 से 20 दिसंबर 2025) के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में मंडल मण्डल रेल प्रबन्धक, रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में सेमिनार का आयोजन हुआ । सेमिनार का उद्देश्य ऊर्जा के विवेकपूर्ण उपयोग, ऊर्जा बचत के उपायों तथा सतत विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा । सेमिनार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऊर्जा संरक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई तथा दैनिक जीवन एवं कार्यस्थल पर ऊर्जा बचत के प्रभावी उपायों पर विचार-विमर्श किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत आयोजित चिलकला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किए गए । इस सेमिनार में अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा, नवीन प्रकाश; अपर मंडल रेल प्रबंधक /परिचालन, मो. मुबश्शिर वारिस; अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य, दीपक कुमार; वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर / सामान्य, अखिलेश कुमार एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

मंडल मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने सेमिनार को संबोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक वर्ष 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है, जो हमारे जीवन में ऊर्जा की महत्ता तथा इसके संरक्षण की तत्काल आवश्यकता की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करता है । ऊर्जा संरक्षण का मूल उद्देश्य अनावश्यक ऊर्जा खपत को कम करना तथा ऊर्जा-कुशल तकनीकों एवं व्यवहारों को अपनाना है । वर्तमान में मंडल में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्रों की कुल क्षमता 7.15 मेगावाट पीक (MWp) है, जिसमें 7.1 मेगावाट ऑन-ग्रिड एवं 60 किलोवाट ऑफ-ग्रिड क्षमता सम्मिलित है । इन संयंत्रों से प्रतिवर्ष लगभग 69.1 लाख यूनिट विद्युत ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है, जिससे लगभग ₹3.5 करोड़ की वार्षिक राजस्व बचत हो रही है एवं पर्यावरण से लगभग 5.5 किलो-टन CO₂ उत्सर्जन में कमी आ रही है । इसके अतिरिक्त, वर्तमान में चल रहे स्थापना कार्यों के आधार पर वर्ष 2026 तक सौर ऊर्जा क्षमता को 12.7 मेगावाट पीक तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सामान्य, अखिलेश कुमार ने सेमिनार में बोलते हुये कहा कि प्रयागराज मण्डल में नवीकरणीय ऊर्जा के साथ-साथ ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं । प्रयागराज मण्डल में ऊर्जा-कुशल उपकरणों के उपयोग से बिना किसी असुविधा के उल्लेखनीय रूप से ऊर्जा बचत के जा रही है ।

इस सेमिनार में जूनियर इंजीनयर, नेहा ने पीपीटी के माध्यम से प्रयागराज मण्डल के सोलर ऊर्जा उत्पादन एवं वितरण विषय पर सारगर्भित प्रेजेंटेशन दिया । सेमिनार के अंत में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 16.12.2025 को बाल वाटिका स्कूल व टेंडर फीट स्कूल में चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । चित्रकला प्रतियोगिता में बाल वाटिका के साहिल कुमार को प्रथम, सुधांशी को द्वितीय, वनशिखा राज को तृतीय एवं टेंडर फीट स्कूल के अरिहंत को प्रथम, परी सिंह को द्वितीय, वेद कुशवाह को तृतीय पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों एवं बच्चों को ऊर्जा संरक्षण का संकल्प दिलाया गया तथा सभी से ऊर्जा बचत को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया गया ।

इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ खंड अभियंता/ लाइन, राकेश कुमार पांडेय ने किया । इस राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह एवं सेमिनार को सफल बनाने में विधयुत इंजीनियर अनिमेष, शांतनु एवं गौरव अहम जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे