हर्षवर्धन वाजपेयी के खिलाफ चुनाव याचिका की सुनवाई 6 जनवरी को
हर्षवर्धन वाजपेयी के खिलाफ चुनाव याचिका की सुनवाई 6 जनवरी को

प्रयागराज। प्रयागराज शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई 6 जनवरी 2026 को होगी। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा की एकलपीठ के समक्ष याची अनुग्रह नारायण सिंह प्रति परीक्षा के लिए उपस्थित हुए किंतु विपक्षी विधायक अधिवक्ता ने सुनवाई टालने का अनुरोध किया।कोर्ट ने जिसे स्वीकार कर लिया।
अनुग्रह का कहना है कि हर्षवर्धन ने भ्रष्ट आचरण किया है। नामांकन पत्र के हलफनामे में देनदारियों और सही शैक्षणिक योग्यताओं का उल्लेख नहीं किया है। कोर्ट ने सितंबर में वाद बिंदु तय किया था। जिसके परिप्रेक्ष्य में बयान के बाद जिरह की जानी थी।

