December 15, 2025

संजय गांधी आज हमारे बीच होते, तो देश कहीं ज़्यादा आगे होता… ये कहना है युवा नेता वरुण गांधी का

0

संजय गांधी आज हमारे बीच होते, तो देश कहीं ज़्यादा आगे होता… ये कहना है युवा नेता वरुण गांधी का


मौका था स्वर्गीय संजय गांधी की 79वीं जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम का, जहां देशभर से युवाओं ने पहुंचकर उन्हें नमन किया। खास बात ये रही कि बाँदा और बुंदेलखंड से भी बड़ी संख्या में युवा दिल्ली पहुंचे।
नई दिल्ली के राजघाट स्थित शांतिवन में रविवार को स्वर्गीय संजय गांधी की 79वीं जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर देशभर से आए युवाओं ने संजय गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और युवा नेता वरुण गांधी विशेष रूप से मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान वरुण गांधी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अगर संजय गांधी आज जीवित होते, तो देश बहुत आगे बढ़ चुका होता। उन्होंने कहा कि संजय गांधी स्पष्टवादी, कुशल नेतृत्व क्षमता वाले नेता थे और उनके रहते देश में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार होता।

वरुण गांधी ने कहा कि
“अगर संजय गांधी आज होते, तो देश की दिशा और दशा दोनों अलग होती। वे देशहित के लिए साहसिक फैसले लेने वाले नेता थे।”

इस कार्यक्रम में बाँदा और बुंदेलखंड क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता की। बाँदा से समाजसेवी बसंत गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं का दल दिल्ली पहुंचा और संजय गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बसंत गुप्ता ने बताया कि वरुण गांधी के ओजस्वी विचारों को सुनने का अवसर मिला, जिससे युवाओं को नई प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि मेनका गांधी और वरुण गांधी का आत्मीय स्नेह सभी के लिए सम्मान की बात है।

श्रद्धांजलि सभा में बाँदा से बसंत कुमार गुप्ता, मोहनीश, यशोवर्धन सिंह, अमित गुप्ता, उरई से सूरज पांडेय ‘सूर्या’, कमलाकांत, सतीश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

संजय गांधी की जयंती पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा ने एक बार फिर उनके विचारों और नेतृत्व को याद किया। दिल्ली से लेकर बाँदा और बुंदेलखंड तक, युवाओं की मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *