राजकुमार सेठ चुने गये स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष, अजीत सोनी विष्णु सेठ आलोक सेठ चुने गए महामंत्री

जौनपुर । आज स्वर्णकार समाज की एक चुनावी बैठक नन्हे लाल वर्मा की अध्यक्षता में उनके प्रतिष्ठान / आवास पर सम्पन्न हुई।
जिसमे चयन मंडल के सदस्य मानिक चन्द सेठ,चंद्रप्रताप सोनी,मुन्नालाल सेठ,विनय बरौतिया, अशोक सेठ एडवोकेट ने आपस मे विचार विमर्श करके अध्यक्ष पद के लिये राजकुमार सेठ व महामंत्री के लिये अजीत सोनी,विष्णु सेठ .आलोक सेठ व कोषाध्यक्ष के लिए अनिल सेठ का नाम प्रस्तावित किया।
बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने करतल ध्वनि से सबके नामो पर सहमति व्यक्त की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नन्हे लाल वर्मा ने कहा कि राजकुमार सेठ सर्राफा एसोसिएशन के भी अध्यक्ष है, इसलिये उन्हें संगठन में कैसे कार्य किया जाता है उनको बखूबी अनुभव है। और आशा करते है कि इनके अध्यक्ष बनने से स्वर्णकार समाज को और बल मिलेगा और मजबूती से स्वर्णकार समाज एकजुट होकर कार्य करेगा।
नवचयनित अध्यक्ष, महामंत्री, व कोषाध्यक्ष ने उपस्थित समाज के बंधुओं को भरोसा दिलाया कि समाज
ने हमलोगों को जो जिम्मेदारी दिया है, उसको हम बखूबी निर्वहन करेंगे
बैठक में स्वर्णकार समाज के बंशीधर वर्मा,राजू सेठ,महेश सेठ,धर्मेंद्र सेठ,निरंजन वर्मा,राजकुमार सेठ कल्लू,विनोद सेठ,ओमप्रकाश सोनी,प्रभात सेठ, सचिन सोनी,मनीष सेठ,सुनील सेठ,संतोष सेठ,आशीष सोनी,सतेंद्र वर्मा,बल्ला सेठ,अनिल वर्मा,मनोज वर्मा,दिनेश वर्मा,सुरेश कुमार,सहित समाज के लोग उपस्थित रहे, बैठक का संचालन राजकुमार सेठ ने किया, और बैठक में आये हुए समाज के लोगो का धन्यवाद अध्यक्षता कर रहे नन्हे लाल वर्मा ने किया।

