December 15, 2025

कांग्रेस कार्यालय में सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, एकता-अखंडता के संकल्प का आह्वान

0

कांग्रेस कार्यालय में सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, एकता-अखंडता के संकल्प का आह्वान

बाँदा | 15 दिसम्बर 2025 जिला कांग्रेस कार्यालय स्थित इंदिरा गांधी सभागार में सोमवार को भारत रत्न, देश के प्रथम गृह मंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अद्वितीय राष्ट्रभक्त बताया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का योगदान देश की एकता और अखंडता के लिए अविस्मरणीय है। जिस दृढ़ इच्छाशक्ति और सशक्त नेतृत्व क्षमता के साथ उन्होंने सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया, वह इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम सरदार पटेल के आदर्शों, विचारों और दर्शन को आत्मसात करें तथा देश की एकता, अखंडता और संविधान की रक्षा के लिए निरंतर प्रतिबद्ध रहें।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कार्यालय प्रभारी शिवबली सिंह, के.पी. सेन, सलीम सुमेरपुरी, छेदीलाल धुरिया, कृष्ण कुमार, शब्बीर सौदागर, अशरफ रम्पा, नाथूराम सेन, अली बक्स, वारिस अली, सुखदेव गांधी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *