बांदा प्रेस ट्रस्ट कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन, पत्रकारिता को नई दिशा देने का संकल्प
बांदा प्रेस ट्रस्ट कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन, पत्रकारिता को नई दिशा देने का संकल्प
बांदा। पत्रकारों के अधिकार, निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक सरोकारों को मजबूती देने के उद्देश्य से गठित बांदा प्रेस ट्रस्ट के कार्यालय का भव्य उद्घाटन रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार के. एस. दुबे ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया और उपस्थित पत्रकारों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार के. एस. दुबे ने कहा कि पत्रकारिता केवल खबर लिखने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की आवाज़ बनकर सच को सामने लाना ही इसका मूल उद्देश्य है। उन्होंने युवा पत्रकारों से निष्पक्ष, निर्भीक और तथ्यपरक पत्रकारिता करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जनपद सहित विभिन्न संगठनों से आए करीब चार दर्जन पत्रकार मौजूद रहे। बांदा प्रेस ट्रस्ट की कार्यशैली, उद्देश्य और पारदर्शिता से प्रभावित होकर कई पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। संगठन प्रमुख अनिल सिंह गौतम ने नए सदस्यों को सदस्यता दिलाते हुए शपथ भी दिलाई।
वक्ताओं ने कहा कि बांदा प्रेस ट्रस्ट पत्रकारों के हितों की रक्षा, उत्पीड़न के मामलों में आवाज़ उठाने और पत्रकारिता को मजबूती देने के लिए लगातार सक्रिय रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान आपसी संवाद, विचार-विमर्श और संगठन के भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
लगातार बढ़ती लोकप्रियता के चलते बांदा प्रेस ट्रस्ट से पत्रकार साथियों का जुड़ाव तेज़ी से बढ़ रहा है, जो क्षेत्रीय पत्रकारिता के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि अनिल तिवारी जिला अध्यक्ष रमाकांत तिवारी संगठन प्रमुख अनिल सिंह गौतम जिला उपाध्यक्ष के के गुप्ता महासचिव अंशू गुप्ता डॉक्टर जितेंद्र चौहान तहसील अध्यक्ष अनूप तहसील उपाध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता कार्यकारणी सदस्य दिलीप कुमार ललित विश्वकर्मा अभिनाश दीक्षित दिलीप जैन दिलीप द्विवेदी रजनी द्विवेदी एनके मिश्रा सुशील कुमार रामकिशोर उपाध्याय निर्मल शुक्ला पंकज शुक्ला सहित आधा सैकड़ा पत्रकार उपस्थित रहे।

