December 14, 2025

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब 2026 की कार्यकारिणी घोषित, नारद सभागार में शपथ ग्रहण, पत्रकार हितों को लेकर कार्य करने का संकल्प

0

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब 2026 की कार्यकारिणी घोषित, नारद सभागार में शपथ ग्रहण, पत्रकार हितों को लेकर कार्य करने का संकल्प

प्रयागराज। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की वर्ष 2026 की कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा रविवार को क्लब के नारद सभागार में की गई। इससे पूर्व 10 दिसंबर को अध्यक्ष व सचिव पद के चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें संदीप तिवारी अध्यक्ष तथा पवन पटेल सचिव निर्वाचित घोषित किए गए थे। कोर कमेटी में वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व अध्यक्ष दिनेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता एवं कुलदीप शुक्ला को सदस्य बनाया गया था।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पूरी कार्यकारिणी की घोषणा की गई। उपाध्यक्ष पद पर पवन उपाध्य और आशीष भट्ट को जिम्मेदारी सौंपी गई। संयुक्त सचिव के रूप में मोहम्मद लईक, कोषाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव तथा सह-कोषाध्यक्ष आरव भारद्वाज को चुना गया। संगठन सचिव का दायित्व विकास मिश्रा को दिया गया, जबकि कार्यालय प्रभारी के रूप में आरिज तथा सह कार्यालय प्रभारी के रूप में अभिनव केसरवानी और शिशिर गुप्ता को नामित किया गया।

प्रकाशन सचिव पद पर नितेश सोनी एवं धीरज कुमार को शामिल किया गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनुराग शुक्ला, शैलेश यादव, विनीत सेठी, विजित कुशवाहा, प्रवीण मिश्रा, जीएन वैश्य, डॉ. शमशाद, आयुष श्रीवास्तव, दिव्यांश पाण्डेय, विशाल श्रीवास्तव और शकील अहमद को शामिल किया गया।

कार्यकारिणी की घोषणा के उपरांत चुनाव अधिकारी वीरेंद्र पाठक ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद क्लब के नारद सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी वर्ष में क्लब की कार्ययोजना, पत्रकारों के हितों की रक्षा तथा संगठन को और सशक्त बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

अध्यक्ष संदीप तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब हमेशा पत्रकारों के सम्मान, उनके अधिकारों और पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने के लिए अग्रिम पंक्ति में रहा है। आने वाले समय में भी क्लब पत्रकार हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।

कार्यक्रम में क्लब के तमाम सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यकारिणी के गठन पर सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और नए दायित्वों के सफल निर्वहन की शुभकामनाएं प्रकट कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे