राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रकरणों का निस्तारण, अधिवक्ताओं का सम्मान

बांदा। आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मोटर दुर्घटना अधिकरण न्यायालय में लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लंबित मामलों का आपसी समझौते के माध्यम से निस्तारण किया गया।
लोक अदालत में याची पक्ष की ओर से अधिवक्ता यज्ञ स्वरूप गुप्ता एवं बीमा कंपनी की ओर से अधिवक्ता कामता प्रसाद निगम द्वारा सर्वाधिक मामलों में समझौता कराए जाने पर उनकी विशेष भूमिका को सराहा गया। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी संजीव कुमार सिंह (प्रथम) द्वारा दोनों अधिवक्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण तथा अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण निस्तारण से वादकारियों को राहत मिली, वहीं न्यायालयीन कार्यभार में भी कमी आई।

