स्क्रैप बेचकर उत्तर मध्य रेलवे ने रुपये 200.17 करोड़ का किया अर्जन
स्क्रैप बेचकर उत्तर मध्य रेलवे ने रुपये 200.17 करोड़ का किया अर्जन

उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने जीरो स्क्रैप मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिनांक 11 दिसंबर 2025 तक स्क्रैप बेचकर (कबाड़) कुल 200.17 करोड़ रुपये का अर्जन कर लिया है। यह उपलब्धि पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 5.27 % अधिक है। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री नरेश पाल सिंह के निर्देशन में तीनों मंडलों एवं कारखानों में पड़े अनुपयोगी कबाड़ को एकत्र करके उसकी बिक्री का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस अभियान से कार्य स्थल को साफ सुथरा रखने में मदद मिल रही है। उत्तर मध्य रेलवे “जीरो स्क्रैप” का दर्जा हासिल करने के लिए मिशन मोड में स्क्रैप का निपटान करने के लिए प्रतिबद्ध रहता है ।

