इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब में नई कमेटी का गठन, संदीप तिवारी निर्विरोध अध्यक्ष, पवन पटेल बने सचिव

प्रयागराज। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब का वार्षिक चुनाव-2026 बुधवार को नारद सभागार में शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा क्लब के संस्थापक/संयोजक वीरेंद्र पाठक ने की। इसी दौरान तीन सदस्यीय कोर कमेटी के गठन की भी घोषणा की गई, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व अध्यक्ष दिनेश तिवारी तथा निर्वतमान सचिव कुलदीप शुक्ला को मनोनीत किया गया। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष अध्यक्ष और सचिव बदल जाते हैं। 2026 वर्ष के लिए चुनाव संपन्न हुआ।
चुनाव अधिकारी संयोजक वीरेन्द्र पाठक ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन हुए थे, लेकिन नाम वापसी की प्रक्रिया में दो दावेदारों ने अपने नाम वापस ले लिया। इस प्रकार पूर्व अध्यक्ष संदीप तिवारी ही एकमात्र प्रत्याशी बचे, जिन्हें सर्वसम्मति से 2026 का निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया गया। संदीप तिवारी इससे पहले भी चार बार अध्यक्ष पद का दायित्व निभा चुके हैं। उनके चयन पर मौजूद सभी सदस्यों ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।
सचिव पद पर भी दो नामांकन हुए थे, परंतु नाम वापसी के बाद पवन पटेल एकमात्र प्रत्याशी रह गए। उन्हें निर्विरोध सचिव चुना गया। घोषणा के बाद सभागार तालियों से गूंज उठा और सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सचिव को मालाएं पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
संस्थापक/संयोजक वीरेंद्र पाठक ने बताया कि क्लब की पूरी कार्यकारिणी की घोषणा 14 दिसंबर को की जाएगी। अध्यक्ष, सचिव तथा कोर कमेटी के तीन वरिष्ठ सदस्य संयुक्त बैठक कर कार्यकारिणी का अंतिम रूप तय करेंगे। यही आयोजन समिति का भी काम करेगी । 14 को कार्यकारिणी के अन्य सदस्य मनोनीत होंगे और इसी दिन पद ग्रहण भी होगा।
इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
अपने संबोधन में नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप तिवारी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पिछला कार्यकाल पत्रकारों के हितों और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित रहा है और 2026 में भी वे उसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे। सचिव पद पर निर्वाचित पवन पटेल ने भी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे क्लब की उन्नति और पत्रकारों की सुरक्षा-हितों के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
वार्षिक चुनाव के अवसर पर क्लब से जुड़े अनेक वरिष्ठ और युवा पत्रकार उपस्थित रहे और सभी ने नवचयनित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

