प्रयागराज मण्डल में मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस

प्रयागराज। आज दिनांक 08.12.2025 को प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में मण्डल रेल प्रबंधक, श्री रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य, दीपक कुमार, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, वैभव कुमार गुप्ता, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन और अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
मण्डल रेल प्रबंधक, रजनीश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । मण्डल रेल प्रबंधक, रजनीश अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि 6 दिसंबर 1956 को डॉ. अंबेडकर ने इस संसार से विदा ली, परंतु उनके विचार, उनका संघर्ष और उनकी अमर शिक्षाएँ आज भी हम सभी को सही दिशा दिखाती हैं । उन्होने भारतीय लोकतंत्र की नींव समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर रखी थी । समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना उनकी सोच का केंद्र था । डॉ. अंबेडकर ने कहा था “मनुष्य महान अपने जन्म से नहीं, बल्कि अपने कर्मों से बनता है।” अतः हम सब समता और सदभाव की भावना को अपने कार्यस्थल पर सर्वोच्च प्राथमिकता दें, किसी भी प्रकार के भेदभाव, अनुचित व्यवहार या असमानता को न केवल अस्वीकार करें बल्कि उसके विरुद्ध दृढ़ता से खड़े हों । डॉ. अंबेडकर की शिक्षा “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” को अपना मार्गदर्शन सिद्धांत बनाए रखें ।
इस अवसर पर वरिष्ठ विधि अधिकारी/प्रयागराज मण्डल, लक्ष्मी प्रसाद जी ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुये कहा कि महापरिनिर्वाण का अर्थ है मृत्यु के बाद उपरांत मुक्ति अर्थात जन्म और मृत्यु के चक्र से सदा के लिए मुक्ति मिलना, जो बौद्ध धर्म में एक परम अवस्था है । डॉ. भीमराव अंबेडकर जी प्रसिद्ध राजनीतिक नेता, दार्शनिक, लेखक, अर्थशास्त्री, न्यायविद्, बहु-भाषाविद्, धर्म दर्शन के विद्वान और एक समाज सुधारक थे, जिन्होंने भारत में अस्पृश्यता और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया ।
इस कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक, आनंद जयसवार एवं मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के मुख्य कार्यालय अधीक्षक/कर्मिक, अविनाश चंद्र ने भी अपने विचार रखे । महापरिनिर्वाण दिवस के इस कार्यक्रम का संचालन वेल्फेयर इंस्पेक्टर, श्रीमती अंजलि गुप्ता ने किया ।

