दो दिवसीय संरक्षा ऑडिट के पहले दिन संरक्षा ऑडिट टीम ने किया प्रयागराज – मानिकपुर खंड का निरीक्षण

प्रयागराज मण्डल की संरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 08.12.2025 को अंतर रेलवे संरक्षा ऑडिट टीम द्वारा प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी/उत्तर पश्चिम रेलवे, एस आर मीना के नेतृत्व में ने प्रयागराज-मानिकपुर खंड का विस्तृत निरीक्षण किया । संरक्षा ऑडिट टीम में उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, मुख्य सिग्नल इंजीनियर, मुख्य इंजीनियर (टीपी), मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर, मुख्य परिचालन प्रबंधक (सामान्य) शामिल रहे ।ऑडिट के दौरान पटरियों की स्थिति, सिग्नल एवं दूरसंचार प्रणाली, पुलों तथा समपार फाटकों की संरक्षा, ओएचई तथा ट्रैक मशीनिंग कार्य, स्टेशन यार्ड व्यवस्था, रिकॉर्ड व्यवस्थापन एवं आपदा प्रबंधन तैयारियों जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं का गहन परीक्षण किया गया । इस संरक्षा ऑडिट के दौरान प्रयागराज मण्डल के अपर मण्डल प्रबन्धक/परिचालन, मो. मुबश्शिर वारिस, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, यूसी शुक्ला एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी/उत्तर पश्चिम रेलवे ने संरक्षा ऑडिट टीम के साथ ने सर्व प्रथम शंकरगढ़ – मझियारी खंड में समपार फाटक संख्या -413B के स्थान पर निर्माणाधीन सबवे का निरीक्षण किया । निरीक्षण के अगले क्रम में प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी/उत्तर पश्चिम रेलवे ने संरक्षा ऑडिट टीम के साथ बरगढ़ स्टेशन एवं बरगढ़ स्टेशन यार्ड के समपार फाटक संख्या -410 का ऑडिट किया । निरीक्षण के बढ़ते क्रम में प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी/उत्तर पश्चिम रेलवे ने संरक्षा ऑडिट टीम के साथ डाभौरा-पनहाई खंड के नान इंटरलॉक समपार फाटक संख्या -405 का ऑडिट किया तत्पश्चात माणिकपुर स्टेशन का गहनता से संरक्षा ऑडिट किया ।
प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी/उत्तर पश्चिम रेलवे, एस आर मीना ने संरक्षा आडिट के दौरान ट्रैक संरचना, रेल जोड़, स्लीपर एवं बैलास्ट प्रोफाइल की स्थिति का मूल्यांकन, सिग्नल, इंटरलॉकिंग एवं ट्रेन प्रोटेक्शन उपकरणों की कार्यप्रणाली की जांच, लेवल क्रॉसिंग पर संरक्षा मानकों तथा गेटमैन की तत्परता का परीक्षण, स्टेशन परिसरों में संरक्षा से संबंधित रिकॉर्ड एवं रजिस्टरों का निरीक्षण एवं संभावित खतरा बिंदुओं की पहचान तथा आवश्यक सुधारात्मक सुझाव विषयों पर संरक्षा ऑडिट किया ।
संरक्षा ऑडिट टीम ने खंड में संचालित ट्रेनों की सुरक्षित एवं निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए । साथ ही टीम ने बेहतर कार्यप्रणाली के लिए संबंधित कर्मचारियों की सराहना की तथा संरक्षा से जुड़ी प्रक्रियाओं को और अधिक मजबूत बनाने हेतु सुझाव प्रदान किए।
प्रयागराज मण्डल निरंतर रूप से संरक्षा मानकों के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रकार के नियमित निरीक्षण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

