प्रयागराज में 5 वर्षीय बच्चे की मौत पर हंगामा,परिजनों का डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप,एमजी रोड पर लगा जाम

प्रयागराज में एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए और शनिवार सुबह एमजी रोड पर जाम लगा दिया। बच्चे के पिता का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनके बेटे की जान चली गई और अस्पताल ने शव भी उपलब्ध नहीं कराया। गुस्साए परिजन सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करने लगे,जिसके चलते काफी लम्बा जाम लग गया।
सूचना मिलने पर पुलिस और अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। परिजन बच्चे का शव तत्काल सौंपने और संबंधित अस्पतालकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बच्चे के पिता गुड्डू,जो अमिलिया गांव के निवासी हैं उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को उनका 5 वर्षीय बेटा वंश खेलते समय करंट की चपेट में आ गया था,जिसके बाद उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका आरोप है कि शनिवार सुबह जब उन्होंने डॉक्टरों को बुलाया, तो डॉक्टरों ने देरी की और बाद में बच्चे के सीने पर दबाव डालते हुए बताया कि उसकी मौत हो चुकी है।

