कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया
कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर नरैनी विधानसभा क्षेत्र में एस-आई-आर यानी SIR विषय पर परिचर्चा और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
यह तस्वीरें नरैनी नगर की हैं,
जहां SIR फॉर्म भरवाने को लेकर कांग्रेस का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बीएलए-2 और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने सभी कार्यकर्ताओं को SIR को लेकर विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बीएलए-2 को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर हर बूथ पर SIR फॉर्म अनिवार्य रूप से भरवाए जाएं, क्योंकि इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बीएलए-2 की है।
साथ ही यह भी कहा कि किसी भी समस्या पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से तत्काल संपर्क किया जाए।
एआईसीसी से नियुक्त प्रशिक्षक व जिला महासचिव कालीचरण निगम ने कार्यकर्ताओं को SIR फॉर्म भरने का विधिवत प्रशिक्षण दिया और आश्वासन दिया कि जिला कांग्रेस कार्यालय हर तरह से सहयोग करेगा।
कार्यक्रम में एआईसीसी सदस्य रमेशचंद्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष बलदेव प्रसाद वर्मा एडवोकेट, जिला महासचिव जितेंद्र गौरव, जिला सचिव उमाकांत चतुर्वेदी, निसार अहमद, नरैनी नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण निगम, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण राजपूत सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता व बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामनारायण प्रजापति ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष सूरज बाजपेई एडवोकेट ने किया।
साफ है कि कांग्रेस अब बूथ स्तर पर SIR अभियान को पूरी तरह से मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है।

