बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी प्रयागराज में संविधान दिवस बड़ी ही धूमधाम एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया

प्रयागराज के नैनी स्थित बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी प्रयागराज में संविधान दिवस बड़ी ही धूमधाम एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में ट्रैफिक अवेयरनेस एवं मिशन शक्ति विषयक विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों एवं महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट की टीम द्वारा सहभागिता की गई। ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत नोडल इंचार्ज इंस्पेक्टर अमित कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, सड़क सुरक्षा उपायों तथा दुर्घटना से बचाव संबंधी जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने बच्चों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।
वहीं, मिशन शक्ति कार्यक्रम में थाना नैनी से SI सपना यादव एवं SI नेहा चौधरी ने छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, और इसके तहत कई योजनाएं एवं सहायता सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं।
कार्यक्रम के दौरान संविधान, ट्रैफिक जागरूकता एवं मिशन शक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिन्होंने छात्रों में राष्ट्र निर्माण, सड़क सुरक्षा और महिला जागरूकता की भावना को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सबीर द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। साथ ही प्रिंसिपल डॉ शमिता द्वारा स्वागत भाषण दिया गया तथा अंत में उप प्रधानाचार्य सिस्टर ग्रेसी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों रश्मी दास विनोद पांडे अतिभा वर्मा का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

