December 8, 2025

बीपीटी (बांदा प्रेस ट्रस्ट) ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज आयुक्त कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया

0

बीपीटी (बांदा प्रेस ट्रस्ट) ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज आयुक्त कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया

बीपीटी (बांदा प्रेस ट्रस्ट) ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज आयुक्त कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन उपायुक्त को सौंपते हुए पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर गंभीर मुद्दे उठाए।

क्या हैं प्रमुख मांगें?

राष्ट्रीय पत्रकार आयोग का गठन — ताकि पत्रकारों के उत्पीड़न से जुड़े मामलों में कानूनी तौर पर निर्णय लेने की क्षमता हो।

भारतीय प्रेस परिषद को दंडात्मक अधिकार — प्रेस काउंसिल केवल सलाहकारी संस्था न रहे, बल्कि कार्रवाई करने में सक्षम हो।

प्रदेश स्तर पर प्रेस परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय — ताकि पत्रकारों को स्थानीय स्तर पर न्याय मिल सके।

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा नीति — जिसमें सुरक्षा, बीमा, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की स्पष्ट व्यवस्था हो।

बीपीटी ने पीएम से इन सभी मांगों पर मंजूरी देने की अपील की है, ताकि लोकतंत्र की मजबूती और मीडिया की स्वतंत्रता कायम रह सके।

प्रदर्शन में मौजूद रहे
सह सचिव नवीन मिश्रा, अध्यक्ष रमाकांत तिवारी, संगठन प्रमुख अनिल सिंह गौतम, महासचिव अंशू गुप्ता, मीडिया प्रभारी ललित विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष अविनाश दीक्षित, जितेंद्र सिंह, दिलीप द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पंकज शुक्ला, राहुल द्विवेदी, सचिव निर्मल शुक्ला, सुशील मिश्रा, संगीता, सनम खान सहित कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे