बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने लोगों के सामने पकड़ी अपने मंत्री की गर्दन पत्रकार के माथे से भिड़वाया माथा, लोग रह गए दंग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने लोगों के सामने पकड़ी अपने मंत्री की गर्दन पत्रकार के माथे से भिड़वाया माथा, लोग रह गए दंग
बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आज एक मजाकिया अंदाज उस समय देखने को मिला जब वह लोगों पत्रकारों के सामने अपनी ही मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ लेते हैं। लोगों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया लेकिन अपनी मंत्री की गर्दन पकड़कर सीएम नीतीश कुमार ने एक पत्रकार के माथे से मंत्री का माथा भिड़ा दिया फिर कहा कि दोनों पुजारी हैं।दरअसल, पत्रकार मंत्री दोनों ने ही टीका लगा रखा था। पत्रकार ने जब सवाल किया तो नीतीश कुमार ने अपने मजाकिया अंदाज में पत्रकार को जवाब दिया। नीतीश कुमार का ये अंदाज INDIA गठबंधन द्वारा कुछ पत्रकारों के डिबेट में जाने से रोक लगाए जाने के प्रति जवाब माना जा रहा है कि कम से कम वो पत्रकारों के खिलाफ नहीं जा सकते।आज सीएम नीतीश कुमार ने अपने मजाकिया अंदाज से एक बार फिर से मीडिया को नया मसाला दे डाला। नेताओं के साथ साथ पत्रकारों की भीड़ में जब उन्होंने अपने मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ी तो किसी को कुछ समझ नहीं आया लेकिन बाद में सब समझ आ गया। ये सब देखने को मिला पटना के गांधी मैदान में। दरअसल, आज गांधी मैदान के पास मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति शिवसागर रामगुलाम की प्रतिमा लगी है, उनकी आज जयंती थी।सीएम नीतीश अपने कुछ मंत्रियों के साथ उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए आए थे। उनके साथ सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ साथ मंत्री अशोक चौधरी प्रशासनिक अमला था। सीएम नीतीश की बयान लेने के लिए मीडियाकर्मी भी प्रतिमा से थोड़ी दूर पर खड़े थे।श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनके मंत्री मीडिया कर्मियों के पास पहुंचे। इस दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा उनसे सवाल किया जाने लगा तभी सीएम की नजर उनके सामने खड़े एक पत्रकार पर पड़ी, जिन्होंने सिर में टीका लगा रखा था। टीका लगा पत्रकार देख सीएम नीतीश अपने मंत्री अशोक चौधरी को ढूढ़ने लगे जो उनके थोड़ा पीछे खड़े थे।नीतीश ने अशोक चौधरी को अपने पास बुलाया जैसे ही वो उनके पास पहुंचे तो उनकी सीएम ने गर्दन पकड़ ली खींचकर आगे ले आए। अशोक चौधरी खुद हैरान हो गया। अशोक चौधरी की गर्दन पकड़कर पत्रकार के माथे से उनका माथा भिड़ा दिया। जब मंत्री के सिर से पत्रकार के सिर को टकराने का काम पूरा हो गया तो सीएम नीतीश ने कहा-दोनों पुजारी हैं। तब लोगों का ध्यान मंत्री पत्रकार के माथे पर लगे टीके पर गया।