आजम खान केस में जस्टिस समीर जैन ने अंतिम सुनवाई वाले दिन ही खुद को मामले से किया अलग, सभी संबंधित केस भी कोर्ट से रिलीज़
आजम खान केस में जस्टिस समीर जैन ने अंतिम सुनवाई वाले दिन ही खुद को मामले से किया अलग, सभी संबंधित केस भी कोर्ट से रिलीज़

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज 2016 यतीमखाना बेदखली प्रकरण की सुनवाई अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होने के बावजूद, न्यायमूर्ति समीर जैन ने स्वयं को इस मामले की सुनवाई से अलग कर लिया। यह फैसला अदालत में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं के समक्ष सुनाया गया।
स्थिति को और गंभीर बनाते हुए, न्यायमूर्ति समीर जैन ने न केवल इस मामले से खुद को अलग किया, बल्कि पूर्व सांसद मोहम्मद आजम खान से जुड़े सभी लंबित मामलों को भी अपनी कोर्ट से रिलीज़ कर दिया।
स्टे आदेश जारी रहेगा
अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रायल कोर्ट के अंतिम निर्णय पर लगी रोक अगली तारीख तक प्रभावी रहेगी। इससे यह सुनिश्चित हो गया कि ट्रायल कोर्ट किसी भी परिस्थिति में फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं सुना पाएगा।

