मुलायम सिंह यादव की जयंती पर गरीबों में बांटे कंबल, सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती पर प्रयागराज में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। सपा नेता संदीप यादव “पूर्व” (ब्लाक प्रमुख) ने फाफामऊ के शांतिपुरम में 1001 जरूरतमंदों को कंबल बांटे और अपने नेता के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने डॉ. लोहिया और डॉ. अम्बेडकर के विचारों पर चलकर आम आदमी की तरक्की और खुशहाली के लिए काम किया।
इस अवसर पर संदीप यादव “पूर्व” (ब्लाक प्रमुख) ने आगामी 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
कार्यक्रम में इंजी. विक्रम यादव, उदित नारायण, आशीष, मानिक चंद्र, राहुल वर्मा, मुलायम, बलवीर, बबलू, श्यामू पांडे, राम मूर्ति, छोटू, मोहित, विनय सिंह आदि सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

