November 22, 2025

महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज प्रयागराज में नव ज्योतिका वार्षिकोत्सव का आयोजन

0

महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज प्रयागराज में नव ज्योतिका वार्षिकोत्सव का आयोजन

प्रयागराज। महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज प्रयागराज में नव ज्योतिका वार्षिकोत्सव विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना सिंह सेंगर के निर्देशन एवं संरक्षण में एवं समाज सेविका, संयोजिका विद्यालय के प्रबंधक की पुत्री सुश्री पूर्वीका अग्रवाल की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि इनर व्हील क्लब प्रयागराज मिड टाउन की अध्यक्ष श्रीमती विनती अग्रवाल, सचिव श्रीमती आंचल शाह, वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी पायल सिंह एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री संजय अग्रवाल जी की धर्मपत्नी संगीता अग्रवाल जी द्वारा दीप प्रज्वलन करके हुआ।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम स्वागत नृत्य प्रस्तुत करके सुधि जनों का स्वागत किया गया। प्रवक्ता डॉ0 प्रेमलता गौतम ने वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से विद्यालय की गतिविधियों से परिचित कराया।
जूनियर मे हिंदी विभाग रंजना तिवारी अंग्रेजी विभाग अनन्या चटर्जी की सहभागिता से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सीनियर में बांग्ला नृत्य ,असमिया नृत्य, प्रवक्ता श्रीमती सोमा सरकार, सौम्या मालवीय के मार्गदर्शन में कराया गया।
“राम आएंगे तो” भावपूर्ण संगीत से पीoटीo श्रीमती अनुराधा श्रीमती शोभा के नेतृत्व में कराया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योत्सना ओझा द्वारा ,धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा संपन्न किया गया। महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉ0अमिता शुक्ला एवं विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *