यूपी बार कौंसिल चुनाव में कुल 334 नामांकन
यूपी बार कौंसिल चुनाव में कुल 334 नामांकन

प्रयागराज। यूपी बार कौंसिल के 25 सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में विभिन्न जिलों के कुल 334 अधिवक्ता प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को 25 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए।
यूपी बार कौंसिल सचिव राम किशोर शुक्ल ने बताया कि छह दिन में कुल 334 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। बुधवार को नामांकन दाखिल करने वालों में कौंसिल के निवर्तमान अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ भी शामिल हैं। 20 व 21 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 27 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 नवंबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

