जैन् धर्म गुरु बाल ब्रह्मचारी श्री शांतानंद महाराज जी का मंगल आगमन
जैन् धर्म गुरु बाल ब्रह्मचारी श्री शांतानंद महाराज जी का मंगल आगमन

आज बांदा में जैन धर्मगुरु बाल ब्रह्मचारी श्री शांता नन्द महाराज जी का मंगल प्रवेश हुआ जैन अनुयाईयों ने भव्य् अगवानी की ।
बता दे की शांतानंद महाराज जी तारण पंथ के उन्नायक है जो बाल ब्रह्मचारी हैं और करीब 29 वर्ष एकांतवास में रहे हैं ओर कठिन साधना मे रत रहते है।
जैन साधुओ की चर्या दिन रात आत्मध्यान मे रहती है ओर अनुयाईयों को केवल प्रवचन के माध्यम से धर्म लाभ देने का समय निकालते है , बाकी समय स्व मे ही लीन रहते है
महाराज जी छोटी बाजार स्थित तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय परिसर के पास रुके है जिनके प्रवचन रोज सुबह 8,45 बजे को एवं रात्रि 8 बजे होंगे।

