प्रयागराज मण्डल में एटीवीएम बना अनारक्षित रेलवे टिकट का सुगम माध्यम
प्रयागराज मण्डल में एटीवीएम बना अनारक्षित रेलवे टिकट का सुगम माध्यम

वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1.02 करोड़ से अधिक यात्रियों ने एटीवीएम से अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा की
एटीवीएम से जारी टिकट से लगभग 83.83 करोड़ रुपये का राजस्व का अर्जन
एटीवीएम टिकट से यात्रियों में 17.77 प्रतिशत एवं आय में 35.22 प्रतिशत की वृद्ध
एटीवीएम पर स्मार्ट कार्ड से टिकट लेने पर 3 फीसदी की छूट
37 स्टेशनों पर 157 एटीवीएम कार्यरत
रेलवे यात्रा के अनुभव को सुखद बनाने के क्रम में प्रयागराज मण्डल द्वारा आसान टिकट वितरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। भारतीय रेलवे में रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर, जेटीबीएस, एटीवीएम एवं यूटीएस ऐप के माध्यम से यात्रियों को टिकट वितरण किया जाता है । काउंटरों पर यात्रियों को लाइन लगाए बिना टिकट उपलब्ध कराने के माध्यमों में एटीवीएम एक सरल और आसान विकल्प के तौर पर लोकप्रिय हो रहा है । एटीवीएम से रेलवे टिकट फैसिलिटेटर द्वारा एवं स्वतः रेलवे द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड/क्यूआर कोड से भुगतान करके ले सकते हैं । एटीवीएम पर स्मार्ट कार्ड के माध्यम से रेलवे टिकट लेने पर यात्रियों को 3 फीसदी की छूट भी मिलती है ।
रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर यात्रियों की कतार कम करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम: आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन) की शुरुआत 2007 में की गयी थी । एटीवीएम टच स्क्रीन आधारित टिकटिंग कियोस्क हैं जो स्मार्ट कार्ड का उपयोग करके संचालित होते हैं । एटीवीएम से द्वितीय श्रेणी के टिकट और प्लेटफार्म टिकट जारी किए जाते हैं । एटीवीएम से सीज़न टिकट जारी नहीं किए जाते लेकिन नवीनीकरण कराया जा सकता है । प्रयागराज मण्डल में वर्तमान समाय में 37 स्टेशनों पर 157 एटीवीएम कार्यरत है । प्रयागराज मण्डल में सर्वाधिक एटीवीएम प्रयागराज जंक्शन पर 20 एटीवीएम उपलब्ध कराये गए हैं । इसके अतिरकित, कानपुर सेंट्रल पर 14 एटीवीएम, प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 11 एटीवीएम, अलीगढ़ जंक्शन पर 10 एटीवीएम, इटावा जंक्शन पर 8 एटीवीएम, मिर्ज़ापुर स्टेशन पर 7 एटीवीएम, फ़तेहपुर स्टेशन पर 6 एटीवीएम, कानपुर अनवरगंज स्टेशन पर 5 एटीवीएम, , फफूंद स्टेशन पर 5 एटीवीएम एवं गोविंदपुरी स्टेशन पर 5 एटीवीएम, उपलब्ध कराये गए हैं ।
प्रयागराज मण्डल में वित्तीय वर्ष 2025-26 में लगभग 1.02 करोड़ यात्रियों ने एटीवीएम के माध्यम से टिकट लेकर यात्रा की एवं इससे 83.83 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया । प्रयागराज मण्डल में एटीवीएम के माध्यम से टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की हिस्सेदारी बढ़कर 30 फीसदी से अधिक हो गयी है । वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 3.35 करोड़ यात्रियों ने अनारक्षित टिकट से यात्रा की इनमें से लगभग 1.02 करोड़ यात्रियों ने एटीवीएम के माध्यम से टिकट लेकर यात्रा की । प्रयागराज मण्डल में एटीवीएम के माध्यम से वितरित अनारक्षित टिकट से प्राप्त राजस्व की हिस्सेदारी 36.38 फीसदी से अधिक हो चुकी है ।
प्रयागराज मण्डल में वित्तीय वर्ष 2025-26 में एटीवीएम टिकट से प्रयागराज जंक्शन पर 17.68 करोड़ रुपए कानपुर सेंट्रल पर 14.57 करोड़ रुपए, प्रयागराज छिवकी पर 10.38 करोड़ रुपए से अधिक, इटावा स्टेशन पर 13 करोड़ रुपए से अधिक, प्रयागराज छिवकी पर 11 करोड़ रुपए से अधिक, अलीगढ़ जंक्शन पर 10.17 करोड़ रुपए, फ़तेहपुर स्टेशन पर 5.25 करोड़ रुपए, टूंडला जंक्शन पर 3.96 करोड़ रुपए, इटावा जंक्शन पर 2.34 करोड़ रुपए से अधिक, एवं कानपुर अनवरगंज स्टेशन पर 2.09 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया गया है ।
उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें ।

