सफाई कर्मचारियों के बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

प्रयागराज। हिमान्शु बडोनी, राज्य मुख्य आयुक्त/स्काउट एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक महोदय के मार्ग दर्शन में श्रीमती आयूषी भटनागर, उपाध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा संस्था के सदस्यों एवं श्रीमती विनीति अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष, इनर व्हील क्लब आफ इलाहाबाद मिडटाउन के संयुक्त प्रयास द्वारा आज दिनांक 14.11.2025 को भारत के प्रथम प्रधान मंत्री माननीय पं0 जवाहर लाल नेहरु, के जन्म दिवस पर प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम चाचा नेहरु जी के चित्र पर श्रीमती आयूषी भटनागर, उपाध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स व श्रीमति विनीति अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष, इनर व्हील क्लब आॅफ इलाहाबाद मिडटाउन द्वारा माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ बच्चो को नेहरु जी के विषय में संक्षिप्त जानकारी देते हुये किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्टेशन निदेशक बी.के द्विवेदी एवं के. नारायण, सी.एच.आई./ प्रयागराज जंक्शन उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त उक्त कार्याक्रम में के. नारायण, सी.एच.आई./ प्रयागराज जक्शंन के सहयोग से उपस्थित सफाई कर्मचारियों के कुल 80 बच्चों को श्रीमति विनीति अग्रवाल,क्लब अध्यक्ष, इनर व्हील क्लब आॅफ इलाहाबाद मिडटाउन के साथ आये अन्य सदस्यों एवं श्रीमती आयुषी जी के माध्यम से किताबे, पेन्सिल, केला, जलपान इत्यादि का वितरण किया गया, और सभी बच्चों को स्काउट् लीडरों के द्वारा देशभक्ति गीत एवं बच्चों को स्काउटिंग से संबंधित गतिविधियों को कराया गया। स्टेशन निदेशक महोदय ने उन बच्चों को स्काउटिंग संस्था में शामिल होने के लिये प्रेरित किया ।
इस कार्यक्रम मे मंडल स्काउट गाइड सदस्यों में से श्रीमति ममता रानी श्रीवास्तव, जिला सचिव, श्रीमति नूरी सिद्विकी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त/गाइड, मनोज कुमार, सहायक जिला सचिव प्रयागराज यूनिट, अभिषेक कुमार, धीरेन्द्र कुमार के साथ कुल 20 स्काउट गाइड सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
इसी क्रम में दिनांक 31.09.2025 को राजभाषा पखवाड़ा के अवसर पर स्काउट सदस्यों के द्वारा प्रस्तुत महिसासुर मर्दनी नृत्य की प्रस्तुति के उपलक्ष्य में महाप्रबंधक महोदय द्वारा एवं राजभाषा अधिकारी महोदय के द्वारा घोषित पुरस्कार उक्त नृत्य मे भाग लेने वाले कुल 25 स्काउट गाइड सदस्यों को संजीव कुमार श्रीवास्तव, राज्य सचिव एवं उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/सी.एण्ड पी.एस. एवं डाॅ. स्वामी प्रकाश पाण्डेय, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उप मुख्य वित्त सलाहकार तथा यर्थाथ पाण्डेय, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी महोदय के कर कमलों से प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में श्री रवि कान्त शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त/स्काउट एवं सुश्री मन्जू जोशी, राज्य संगठन आयुक्त/गाइड, श्रीमति राजकुमारी, जिला संगठन आयुक्त/गाइड व श्रीमति नूरी सिद्विकी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त/गाइड के साथ कुल 25 सदस्यों को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

