November 14, 2025

माघ मेला–2026 के लिए रेलवे प्रशासन एवं सिविल प्रशासन के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन

0

माघ मेला–2026 के लिए रेलवे प्रशासन एवं सिविल प्रशासन के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन


प्रयागराज। आज दिनांक 14.11.2025 को प्रयागराज मंडल कार्यालय के ‘संकल्प सभागार’ में मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में तथा मंडलायुक्त/प्रयागराज, श्रीमती सौम्या अग्रवाल एवं जिलाधिकारी/प्रयागराज, मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में माघ मेला–2026 की तैयारियों को लेकर सिविल प्रशासन, मेला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम/प्रयागराज, नमामि गंगे/प्रयागराज, लोक निर्माण विभाग/प्रयागराज, विशेष भूमि अध्याप्ति/प्रयागराज, राज्य सेतु निगम/प्रयागराज तथा प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य, दीपक कुमार ने पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रयागराज परिक्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, वहां से विभिन्न दिशाओं में जाने वाले श्रद्धालुओं की संभावित आवाजाही, स्टेशनों पर बनाए जाने वाले होल्डिंग एरिया तथा अन्य यात्री सुविधाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। प्रयागराज क्षेत्र में प्रयागराज मंडल/उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशन; लखनऊ मंडल/उत्तर रेलवे के प्रयाग जंक्शन एवं प्रयागराज संगम स्टेशन तथा वाराणसी मंडल/पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशन सम्मिलित हैं।
अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने मेला अवधि के दौरान प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से संगम क्षेत्र तक आने-जाने वाले प्रमुख एवं वैकल्पिक मार्गों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज रामबाग, झूंसी एवं फाफामऊ स्टेशनों से श्रद्धालुओं के संगम क्षेत्र तक आगमन एवं प्रस्थान के सभी मुख्य एवं वैकल्पिक मार्गों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में माघ मेला–2026 के प्रमुख पर्व—पौष पूर्णिमा (03.01.2026), मकर संक्रांति (15.01.2026), मौनी अमावस्या (18.01.2026), बसंत पंचमी (23.01.2026), माघी पूर्णिमा (01.02.2026) एवं महाशिवरात्रि (15.02.2026)—पर होने वाले स्नान पर्वों के अवसर पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षित, व्यवस्थित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने हेतु बिंदुवार चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त, माघ मेला अवधि में करोड़ों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन की रणनीतियों, वैकल्पिक व्यवस्थाओं तथा देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के सुचारु, सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन की रूपरेखा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। रेलवे एवं सिविल प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में विभिन्न प्रस्ताव साझा किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे