आशुतोष मेमोरियल स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया

प्रयागराज lधनैचा-मलखानपुर, हनुमानगंज स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में बृहद बाल मेला आयोजित किया गया | इस अवसर पर यूनाइटेड विश्वविद्यालय के विभागअध्यक्ष प्रोफेसर मनमोहन मिश्रा ,हंडिया, प्रयागराज के डिप्टी सी.एम.ओ. डॉक्टर वी.के. पांडे और एसडीओ ,हंडिया, प्रयागराज वीरेंद्र कुमार पाल ने विशिष्ट आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित होकर मेले का शुभारंभ किया और विद्यालय परिवार का हौसला बढ़ाया | मेले में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की ओर से तरह-तरह के स्टाल लगाए गए | उसमें भांति भांति के व्यंजनों के स्टॉल सर्वाधिक आकर्षण के केंद्र थे | बच्चों ने अति उत्साह के साथ टोकन लेकर तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया| इसके अलावा खेल के भी कई स्टॉल लगाए गए जिसमें रिंग, जंपिंग, ग्लास पिरामिड, आदि प्रमुख थे | बच्चों ने जमकर इन खेलों का लुफ्त उठाया |दो स्टॉल में बच्चों के स्टेशनरी के समान रियायती दरों पर उपलब्ध थे | बहुत सारे बच्चों ने अपनी अपनी पसंद की चीजों की खरीदारी की | छोटे बच्चों के लिए एक विशाल मिकी माउस झूला भी लगाया गया था जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया | बच्चों के साथ सैकड़ो की संख्या में अभिभावकों ने भी मेले को देखा और मेले की व्यवस्थाओं को खूब सराहा | पूरे विद्यालय परिवार ने मेले की व्यवस्थाओं को अच्छी तरह से संचालित किया |

