पुलिस का बड़ा कारनामा: मौत के बाद नेशनल हाईवे जाम करने पर 9 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस का बड़ा कारनामा: मौत के बाद नेशनल हाईवे जाम करने पर 9 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
*हर्रायपुर कौशांबी।* संदीपनघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सड़क पार कर रहे किसान को तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी थी जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई थी किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने 3 घंटे कानपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को नामजद कर 50 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संदीपनघाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मूरतगंज चौकी प्रभारी अजीत सिंह की शिकायत पर मंतराज, फूलचंद, धर्मवीर, विनोद, देवनारायण, महेंद्र, राहुल, विक्रम, गोपाल सभी निवासी धन्नी नामजद सहित 50 लोग अज्ञात खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यातायात व्यवस्था प्रशासन नहीं संभाल पा रहा है तेज रफ्तार वाहन सड़क पर दौड़ते हैं बेगुनाह लोगों की रोज मौत होती है अपनी व्यवस्था सुधारने के बजाय मौत के बाद गुस्साए लोगों पर दबाव बनाने के लिए उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है अधिकार की मांग करना कहां कानूनी अपराध है लेकिन अधिकार की मांग करने पर जनता की आवाज दवाई जा रही है उन पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा हैं लेकिन चौपट यातायात व्यवस्था को सुधार करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है रोज दुर्घटनाएं होती है यातायात व्यवस्था को संभालने में असफल यातायात प्रभारी और थाना चौकी पुलिस को निलंबित कर व्यवस्था सुधारने का प्रयास नहीं होता है जिससे दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है

